
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में नई पीÛ टीÛ एÛ समीति के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कॉलेज प्राचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक का समन्वयन सुनील कुमार ने किया।

इस बैठक में नए सदस्यों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष राज कुमार तथा सह-सचिव अम्बिका शर्मा को निर्वाचित किया गया। बैठक के दौरान पीÛ टीÛ एÛ के गठन के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर चर्चा की गई।

पीÛ टीÛ एÛ का मुख्यउद्देश्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा की गुणवता में सुधार करना और सहयोग को बढ़ावा देना है। यह समीति पीÛ टीÛ एÛ के नियमों और विनियमों को तैयार करेगी और पीÛ टीÛ एÛ के कार्यों को संचालित करेगी।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा राज कुमार जी तथा कॉलेज का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।
Post Views: 128
