हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय के परिसर में उपमंडल स्तरीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में पाठकों को कंप्यूटर, इंटरनेट, कैफे एवं जलपान सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे आम पाठकों और विशेषकर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन भोरंज के उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिनेश संधू ने कहा कि एसोसिएशन भोरंज में लंबे समय से एक अच्छी लाइब्रेरी की मांग करती आ रही थी और इस मांग को पूरा करके विधायक ने भोरंज के बच्चों, युवाओं तथा अन्य पाठकों को बहुत बड़ी सौगात दी है।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम शशिपाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, भोरंज कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल के सदस्य विक्रम शर्मा, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
पाठकों को कंप्यूटर, इंटरनेट, कैफे और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हांेगी
विधायक ने बताया कि भोरंज के बच्चों एवं युवाओं को एक अच्छा शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए यहां एक आधुनिक लाइब्रेरी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सुरेश कुमार ने बताया कि इसके लिए वह काफी प्रयासरत थे और अब यहां लाइब्रेरी में लगभग 100 बच्चों एवं युवाओं के लिए बैठने का प्रबंध और अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। आने वाले समय में इसकी क्षमता 200 तक बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों और आम पाठकों से इस लाइब्रेरी का भरपूर लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवसर पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन भोरंज के उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिनेश संधू ने कहा कि एसोसिएशन भोरंज में लंबे समय से एक अच्छी लाइब्रेरी की मांग करती आ रही थी और इस मांग को पूरा करके विधायक ने भोरंज के बच्चों, युवाओं तथा अन्य पाठकों को बहुत बड़ी सौगात दी है।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम शशिपाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, भोरंज कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल के सदस्य विक्रम शर्मा, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
Post Views: 116