अमनेड़ में जाँचा 44 लोगों का स्वास्थ्य

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जनमानस को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने की दृष्टि से प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की हमीरपुर टीम ने हमीरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत ताल के गाँव अमनेड़ मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

37 लोगों की रक्तजांच करते हुए निशुल्क दवाईयों का किया वितरण

स्टाफ नर्स पूजा, लैब टेक्निशन प्रवीण, पायलट रजनीश ने डॉ शिवानी चौहान के नेतृत्व मे लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं रक्त जांच की ।
स्वास्थ्य जांच शिविर मे लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों की निःशुल्क रक्त जांच भी की गई । मरीजों को निशुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया |

टीम ने 44 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए 37 लोगों की रक्त जांच भी की । स्वास्थ्य जांच के दौरान 02 मरीज उच्च रक्तचाप, 8 मरीज जोड़ों के दर्द से जबकि 5 मरीज मधुमेह, एवं 29 मरीज अन्य विभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए । स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए संस्था का आभार जताते हुए धन्यवाद किया ।