हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और समाज के अन्य वर्गों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को नादौन उपमंडल के गांव मालग और करदोह, सुजानपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत डेरा और रंगड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मालग, करदोह, डेरा और रंगड़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल के गांव मालग और करदोह में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में इन लोक कलाकारों ने आम लोगों को बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक समुदायों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यागों एवं वृद्धजनों के उत्थान व समाज में इन वर्गाे को समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों का संरक्षण कर पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से विभाग द्वारा अनेक योजनाएं एंव कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लक्षित समूहों के उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश में 1537.67 करोड़ तथा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
लोक कलाकारों ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के विभिन्न प्रावधानों, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
उधर, सुजानपुर की ग्राम पंचायत डेरा और रंगड़ में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं से अवगत करवाया।