ऊना/हिमाचल :- मामला ऊना का है, एक महिला सरकारी अस्पताल में जाती है। सरकारी अस्पताल की डाक्टर उसे सलाह देती है के फलां निजी अस्पताल जाओ यहां कुछ नहीं होगा। महिला रोगी निजी अस्पताल में चली जाती।
दिलचस्प ढंग से निजी अस्पताल में वही सरकारी अस्पताल वाली डाक्टर उसका ऑपरेशन करती है। ऑपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु हो जाती है।
परिवार की तरफ से कर दी गई है F.I.R
यह सरेआम बड़ा अपराध है। किसी के घर की सदस्य इस तरह से किसी के लालच का शिकार हो गई।
लेकिन इससे भी बड़ा दुख यह के जिन्हें बोलना वो चुप। जिन्हें कार्रवाई करनी चाहिए वे खामोश अनजान बने हुए हैं।
क्या विधानसभा सत्र में इस दरिंदगी पर कुछ बोलेगा।
नहीं बोलेगा तो आप बोलिए, आज एक गरीब परिवार के साथ हुआ,कल आपके साथ,हमारे साथ भी हो सकता। गलत के खिलाफ खुलकर बोलिए।
Post Views: 82