सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए ऋण में न हो देरी’

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत प्रायोजित किए गए ऋण एवं सब्सिडी के मामलों को लंबित न रखें और इन्हें तुरंत मंजूरी प्रदान करें। अगर किसी मामले में कोई कमी है तो उसके बारे में भी अतिशीघ्र निर्णय लें। सोमवार को यहां हमीर भवन में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक आम लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान करें। इससे बैंकों का अपना करोबार बढ़ेगा और जिला की सीडी रेशो यानि ऋण-जमा अनुपात में भी सुधार होगा।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक में डीसी ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही तक जिला में सभी बैंकों की कुल जमा राशि लगभग 15200.73 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 1279.85 करोड़ अधिक है। इसी दौरान ऋण की राशि लगभग 3552.76 करोड़ रुपये रही, जोकि गत वर्ष से 439.73 करोड़ रुपये अधिक है। इस दौरान जिला का ऋण-जमा अनुपात 23.37 प्रतिशत रहा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला के सी.डी. अनुपात में काफी सुधार की आवश्यकता है। इसमें सुधार के लिए सभी बैंक अधिकारी ऋण आवंटन में तेजी लाएं तथा आम लोगों को बैंकों से ऋण लेने के लिए प्रेरित करें। सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस किया जाना चाहिए। 2024-25 की वार्षिक ऋण योजना के लगभग 2097.67 करोड़ रुपये के लक्ष्य के तहत दो तिमाही में जिला में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 1375.56 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिला के 43,243 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसानों को ये कार्ड जारी किए जाने चाहिए। एनआरएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के ऋण के 415 मामलों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी प्रदान करें। बैठक में एनयूएलएम, पीएम-स्वनिधि, मुद्रा योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, पेंशन एवं बीमा योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पेंशन एवं बीमा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए।

पीएनबी आरसेटी की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस वित्त वर्ष में संस्थान के माध्यम से 17 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कुल 530 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। आरसेटी में इसी वित्तीय वर्ष के लिए कुछ और प्रशिक्षण कोर्सों को भी बैठक में मंजूरी प्रदान की गई तथा अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को भी स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक टशी नमग्याल ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। पीएनबी आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने संस्थान की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। बैठक में विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।