राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय हमीरपुर ने मनसूई गांव की बाबड़ी की देख रेख के लिए गोद लिया गया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में बीÛ एडÛ तथा डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा मनसूई गांब की बाबड़ी जिसे राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा द्वारा देख रेख के लिए गोद लिया गया है। बाबड़ी के आस पास के स्थान व बाबड़ी की साफ सफाई की व साथ ही साथ शमशान घाट में लगाए गए एक पेड़ मॉं के नाम की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पीपल व बरगद के पेड़ की देखरेख व उसके रख रखाव का जिमा उठाते हुए बाड़ भी लगाई ताकि जंगली जानबरों से पेड़ों की सुरक्षा हो सके ।

 

राज राजेशवरी शिक्षा सोसाईटी के सचिव  कुलबीर सिंह जी ने प्रशिक्षु अध्यापकों के इस सराहनीय कार्य की सराहना की और कहा इस तरह के समाजिक कार्य करने से विद्यार्थियों के अन्दर एक उत्तम नागरिक, समाज सेवा, प्राकिृतिक प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।