भोरंज(हमीरपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज एवं समीरपुर मंडल ने सांसद खेल महाकुंभ संस्करण तीन को लेकर संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सुमेरपुर मंडल के अध्यक्ष अभयबीर सिंह लवली भोरंज मंडल के अध्यक्ष अशोक ठाकुर भोरंज युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पूर्व में रहे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक मंडल से ज़्यादा से ज़्यादा क्रिकेट वॉलीबॉल और कबड्डी की टीमों को पाँच जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा
समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभयबीर सिंह लवली ने कहा कि सांसद खेल महा कुंभ के पहले वह दूसरे संस्करण में ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिला था जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं ने परचार कर भाग लिया था इस तरह भोरंज मंडल से भी पिछले दोनों चरणों में हजारों की तादाद में खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था इसी तरह सांसद खेल महाकुंभ का या तीसरा संस्करण शुरू हो रहा है जिसकी पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक बढ़ा दी गई है इसका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी सांसद खेल महाकुंभ से जुड़े। लवली ने कहा की पूर्व में रहे केंद्रीय मंत्री वर्तमान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार के सांसद आदरणीय अनुराग ठाकुर जी के प्रयासों से सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया जाता है उनका यही उद्देश्य है कि युवाओं को नसों से दूर रखा जाए और और उनको खेलों के प्रति जागरूक किया जाए जिससे कि उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।
अभयबीर लवली ने कहा कि अभी तक भोरंज मंडल से 92 टीमें पंजीकरण करवा चुके हैं और आने वाले तीन-चार दिनों में यह संख्या लगभग डेढ़ सौ तक पहुंच जाएगी
इस दौरान बैठक में मंडल के पदाधिकारी युवा मोर्चा मंडल के सभी पदाधिकारी भोरंज मंडल से ही एडवोकेट संजीव कुमार ,कैप्टन हिटलर ,विकास कानव,अजय शर्मा शशि शर्मा, विपन अग्निहोत्री ,अनीश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।