द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में नववर्ष 2025 का स्वागत किया 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  जिला हमीरपुर के प्रतिष्ठित द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में विद्यार्थियों ने वर्ष 2024 को बाय-बाय करते हुए नव वर्ष 2025 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सबके लिए मंगलकारी नववर्ष की कामना की।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी विद्यार्थियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें प्रण लेना चाहिए कि आगामी नववर्ष में हम पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगे।

 

और साथ ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए सभी विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं में स्वर्णिम सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दी।