अस्पताल- मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने जाँचा बढ़ेहर में 68 लोगों का स्वास्थ्य

भोरंज(हमीरपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की भोरंज टीम (कल्पना, रीना, विजय) ने डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत बढ़ेहर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । जिसमें 68 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 19 लोगों की रक्तजांच की गई ।

स्वास्थ्य जांच के दौरान 11 मरीज उच्च रक्तचाप, 5 मधुमेह, 7 जोड़ों के दर्द, 8 लोग त्वचा रोग से व 48 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । डॉ शिल्पा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया की हम सर्दियों के मौसम मे अपने खान पान को बेहतर बनाकर बीमारियों से बच सकते है । सर्दियों मे गुनगुना पानी ही पीना चाहिए व ठंडे पेय पदार्थों व खान पान की चीजों से परहेज करना चाहिए । तिल, गुड,गाजर,अलसी, नारियल,अखरोट जैसे पदार्थों का उपयोग करना चाहिए ।

स्थानीय लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच सुविधा के लिए सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया ।