द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में धूमधाम से आयोजित किया गया ‘विरासत संस्कारों की’ शीर्षक के साथ वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव में नर्सरी से सातवीं कक्षा तक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरजिन्दर सिंह (टॉउन एंड कन्ट्री प्लानर), स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, इस समारोह में सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था।

 

इस समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को शॉल टोपी तथा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। उसके बाद शिव तांडव ने सभी दर्शकों की वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के पहले भाग में किंडरगार्डन से कक्षा सातवीं तक के छात्रों ने अपने सुन्दर नृत्य और नाटक प्रदर्शन से सभी को मनोरंजन किया।

 

नर्सरी के बच्चों ने आज है सन्डे, LKG ने राइमस, UKG ने पहाड़ी नाटी, पहली कक्षा ने पायल है छनकाई, दूसरी कक्षा ने मैं निकला गड्डी लेके और बूंद-बूंद मिलकर, कवाली, तीसरी कक्षा ने बॉलीवुड डांस, चौथी कक्षा ने लोकनृत्य और दोस्ती गाना, पांचवी कक्षा ने यादों की बारात, स्वतंत्रता सेनानी, छठी कक्षा ने पंजाबी डांस, देशभक्ति गाना और मनवा लागे गान, सातवीं कक्षा ने लेजी डांस, लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया।

मुख्यातिथि हरजीत सिंह ने अपने भाषण में सभी बच्चों के उत्साह और उत्तम प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों के साथ अनुरोथ किया कि वह स्वयं भी मोबाईल के दुरूपयोग से बचें और बच्चों को दूर रखें। और कहा कि अपने बच्चों को ज्यादा ज्यादा अपनी संस्कृति के साथ जोड़ने का प्रयास करें।

 

 

इस अवसर पर पिछले सत्र में शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेथावी छात्रों को मुख्यातिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

 

प्रधानाचार्य ने कहा कि यह वार्षिक समारोह बच्चों का अपना कार्यक्रम होता है। और इसमें बच्चों को मंच में आने का मौका मिलता है तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। बच्चें साल भर इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं।

 

अंत में प्रथानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने अध्यापकों, बच्चों, अभिभावकों व मुख्यातिथि का अभिवादन किया और साथ में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए में सबका दिल से आभार प्रकट करता हूँ।