2025 शुरू, कहाँ है 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था: संदीप सांख्यान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए साल 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की घोषणा की गई थी।

 

साढ़े दस वर्षों में लाल किले की प्राचीर से सबसे ज्यादा झूठ बोला गया

 

लेकिन साल 2025 आ चुका है और देश की अर्थव्यवस्था आज भी 3.8 ट्रिलियन डॉलर पर ही अटकी हुई है। संदीप सांख्यान ने कहा कि लाल किले की प्राचीर से की गई यह घोषणा अंततोगत्वा झूठ साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े दस वर्षों में लाल किले की प्राचीर से सबसे ज्यादा झूठ बोला गया।

 

केंद्र सरकार की योजनाएं मात्र दिखावा है

 

उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा अलग अलग योजनाएं धराशाही हो रही है। उन्होंने की जन-धन खाता योजना, किसान सम्मान समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना और मेक इन इंडिया योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार ने केवल युवाओं, बेरोजगारों और देश की जनता के साथ धोखा किया है।

 

उन्होंने कहा कि अमृत काल के साथ देश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था तस्वीर के सब्जबाग दिखा कर देश की जनता को ठगने का काम केंद्र सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि देश मे बेरोजगारी की दर पिछले साढ़े दस वर्षों में सबसे ज्यादा बढ़ी है जबकि छोटे और मध्यम व्यपारियो पर इतने टैक्स थोप दिए हैं जिसके कारण देश का व्यापारी वर्ग त्रस्त तो है ही और आमजन भी क़र्ज़ के बोझ तले दबा जा रहा है।

 

 

पिछले साढ़े दस वर्षो में देश की जनता के सामने जितना झूठ बोला गया वह सबके सामने है। कभी नोटबंदी के नाम पर पैसा इक्कठा करके मात्र 50 दिनों में देश की आर्थिकी सुधारने के नाम पर आमजन को ठगा गया तो कभी सम्प्रदाय वाद के नाम को आगे करके देश मे तुस्टीकरण की राजनीति की गई।

 

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के सब्जबाग दिखा कर लोंगो को आकडो के जंजाल में फंसा कर उनकी जमापूंजी तक केंद्र सरकार ने हड़प ली जबकि महंगाई अपने चरम सीमा से भी ऊपर चली गई, डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करके देश की जनता को लूटने का काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है और जनता के प्रति जबाबदेही पर केंद्र सरकार बुरी तरह से नाकाम हुई है।

 

संदीप सांख्यान ने कहा कि उन्होंने बड़े गंभीर प्रश्न केंद्र सरकार पर उठाए हैं तो ऐसे में जबाबदेही केंद्र सरकार और भाजपा के नेताओं की बनती है।