हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वंश ठाकुर नितिन कुमार रमन कुमार शिवम ठाकुर रोहित गुप्ता इशू पंडित ने युवा संगठन के बड़े भाई अमित ठाकुर के साथ मिलकर cow सेंचुरि खेरी मे गौ माता की सेवा की और वहाँ जा कर उनको 50 किलो चोकर् और चारा दिया और खिलाया. अमित ठाकुर का कहना है।
की ये गो शाला सरकार के अंतर्गत है इसलिए यहाँ पर पुरे जिले के पशुओं को लाया जाता है और उनकी सेवा मे कोई कमी ना आये इसलिए हम ये सेवा कार्य करते रहते हैं,हमारे प्रेरणा स्त्रोत निस्वार्थ भाव सेवा संगठन है जहाँ से हमें ये सब सोच आई है।
जीव आत्मा की सेवा और प्रकृति का संरक्षण जिसके लिए उन्होंने जगह जगह पौधे बांटे और लगाए!उसी तरज पर अमित ठाकुर ने पशुओं के वेहतर स्वास्थ्य के लिए लगभग 4000rs की दवाईयां भी निस्वार्थ भाव से दान की।
Post Views: 162