बी. एड. कॉलेज के प्रशिक्षु अध्यापकों ने किया, एक दिन शैक्षणिक भ्रमण 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय तर्कवाड़ी के डी. एल. एड के प्रशिक्षु अध्यापकों ने एक दिन का शैक्षणिक भ्रमण किया l जिसमे कॉलेज के 46 छात्रों ने भाग लिया l

जिसमे सबसे पहले श्री नैना देवी बिलासपुर में शीश नवाजा l इसके उपरांत जिला ऊना के गरीबदास मंदिर और शिव शक्ति धाम में दर्शन किये l इस भ्रमण में छात्रों के साथ कॉलेज के पांच प्रध्यापक भी साथ रहें l