युवाओं को कौशल व करियर के बारे में किया जागरूक ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास दिप्पर में व्यक्तित्व विकास शिविर

टिप्पर (हमीरपुर) :-  ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास टिप्पर हमीपुर में पांच दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर (पीडीसी) का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

 

शारीरिक विकास के लिए योग, आसन, व्यायाम, समता, संचलन, खेलकूद आदि कार्यक्रम किए गए, जिसमें सुंदरनगर से सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक लोकेश वर्मा, एम्स बिलासपुर से योगाचार्य भूमेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। बौद्धिक कार्यक्रमों में एनआईटी हमीरपुर के डॉ चन्द्र प्रकाश, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के डॉ किस्मत कुमार, डॉ विवेक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के डॉ विकुल ने विशेष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज भारतीय, रैडक्रॉस सोसायटी शिमला के सचिव डॉ संजीव कुमार और प्रताप सम्याल ने वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं तथा भविष्य की चुनौतियों से शिविर में आए विद्यार्थियों को अवगत करवाया। डॉ सोमदत्त व प्रो अरविंद रत्न ने करियर काउंसलिंग की, जिससे कि विद्यार्थियों को उनके करियर पथ तलाशने में मदद हो सकें। इस मौके पर ग्रुप डिस्कशन एवं पैनल डिस्कशन के सत्र आयोजित हुए। जिसका संचालन केंद्रीय विवि के शोधार्थी शिवा ने किया। शिविर में न्यास के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार, सदस्य कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।