





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 2025 को खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाया व खण्ड़ इकाई में चल रही गतिविधियों वारे जानकारी दी गई।

सम्मान समारोह का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पेंशनरों द्वारा धार्मिक व मनोरंजन की प्रस्तुतियां भी रखी गई।


चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, ज़िला प्रधान के सी गौतम, ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल, वरिष्ठ उपप्रधान रंजीत ठाकुर, ज़िला कार्यकारी कोषाध्यक्ष देव राज पटियाल, सलाहकार अवनीश कुमार, रत्न चन्द शर्मा, प्रेम दास भारद्वाज, ओम प्रकाश सुमन, देश राज शर्मा, ऊधम सिंह जम्वाल, आदि प्रमुख रहे।




पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई व पेंशन संशोधन पर मिलने वाले आर्थिक लाभ विशेषतय: जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के दौरान सेवानिवृत्त पेंशनरों को लम्बित ग्रैच्युटी, कम्युटेशन, लीब-एनकैशमैंट की राशि, महंगाई भत्ता की दो किस्तों का एरियर, चिकित्सा बिलों का भुगतान न हो पाने वारे वक्ताओं ने सरकार के प्रति रोष प्रकट किया व संघ पदाधिकारियों से मामला सरकार के साथ गम्भीरता से उठाने पर जोर दिया।
प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि संघ पेंशनरों की मांगों के प्रति सजग है और 17 दिसम्बर को हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पेंशनर दिवस समारोह में हुई चर्चा में पेंशनरों की लम्बित वित्तीय मांगों वारे सरकार की कार्रवाई का 26 जनवरी तक इन्तज़ार करने पर सहमति जताई गई है अन्यथा उसके बाद प्रदेश इकाई पेंशनरों की मांगें पूरी करवाने हेतु आगामी रणनीति पर विचार करेगी।

उन्होंने खण्ड पदाधिकारियों को सदस्यों से शुल्क इक्त्रित करने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए
ज़िला प्रधान के सी गौतम द्वारा संघ बैंक खाता का QR code जारी किया गया ताकि सत्र 2025-27 में पेंशनर अपना शुल्क भेज सकते हैं और इस माध्यम से अब तक 9 पेंशनरों से आनलाईन चन्दा प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं ।
बैठक में खण्ड के 25 वरिष्ठतम पेंशनरों को नादौन खण्ड इकाई के सौजन्य से प्रदेशाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह व मफलर पहना कर सम्मानित किया गया, जिनमें ब्रह्म दास, अनन्त राम, माधो राम, प्रीतम सिंह, प्रेम दास भारद्वाज, सुखदेव कटोच, ज्ञान सिंह, मन्शा राम, करतार सिंह गौतम, सुखदेव शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा, ध्यान चन्द, रत्न चन्द वर्मा, हंस राज, रूप लाल, रत्न चन्द,सत्या देव, रत्न चन्द शर्मा, सुख राम शर्मा, मेहर चंद शर्मा, मदन लाल शर्मा, इच्छा पूर्ण, ओंकार चन्द, धुम्मा राम, मोहन लाल शर्मा शामिल हैं जिनमें कुछ साथी पहुंचने में असमर्थ रहे जिन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह तथा खण्ड के सदस्यों के अकस्मात निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

समारोह के अन्त में खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा द्वारा समारोह में भारी संख्या में आने के लिए सभी का आभार किया व सभी से धाम का रसास्वादन करने का आग्रह किया गया।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जुल्फी राम वर्मा, अमर नाथ शर्मा, शेर सिंह, धर्म चन्द, अमर चन्द जग्गी, प्रेम चन्द शर्मा, सुरेश कुमार, सुख देव शर्मा, वलदेव सिंह पटियाल, ध्यान सिंह, मदन लाल शर्मा, हंस राज, रत्न चन्द वर्मा, करतार गौतम, एम सी पटियाल, करतार चन्द सुयाल, माधो राम, धर्म चन्द शर्मा, व्रह्म दास , अनन्त राम कपिल, प्रीतम चन्द, ओम प्रकाश शर्मा, परविन्द सिंह पटियाल, जमना दास, दिले राम, जैसी राम, राज कुमार, अमर नाथ शर्मा, अजीत सिंह, विधि चन्द, तरसेम लाल, किशोर चन्द, श्रवण सिंह सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।




















































Total Users : 111601
Total views : 168225