![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-18.25.28_190f1ed5.jpg)
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिम्मेदारी के लिए में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल , पूर्व केंद्रीय मंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर राष्ट्रीय , अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया हे। राकेश ठाकुर ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास और सबका प्रयाश भारतीय जनता पार्टी के मूल मंत्र के साथ जिला में कार्य किया जाएगा ।
सबका साथ सबका विश्वास और सबका प्रयाश के मूल मंत्र के साथ होगा कार्य राकेश ठाकुर
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला में संगठन पर्व के तहत हमारे सभी 532 बूथों पर सभी बूथ समितियों का गठन कर दिया गया है उसके लिए भी उन्होंने भाजपा के सभी जिला कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि शीश नेतृत्व के आदेशानुसार जो भी मंडल अध्यक्ष हैं उनको निर्देश दिए हैं की कोई भी मंडल अध्यक्ष अभी किसी तरह की कोई प्रतिबद्धता किसी कार्यकर्ता के साथ न करें।
राकेश ठाकुर ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आदेश हैं कि सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को कहा है के वह सभी अपने अपने मंडल में बूथ स्तर की सूची तैयार करें और उनके मंडल में किन बूथों पर कितने ओबीसी कितने अनुसूचित जाति वर्ग कितने महिला वर्ग ओर कितने युवा वर्ग हैं इन सूचियों को तैयार करें और यह सूची जिला स्तर पर दें ताकि वे जिला स्तर के बड़े नेताओं से बैठकर ओर विचार विमर्श करके ही आगे मंडल व जिला स्तर की कार्यकारणी का विस्तार करेंगे।
जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा की शीर्ष नेतृत्व का आदेश हे कि जो लोग पूरी तरह से संगठन को समय दे सकते हैं और संगठन में पूरी निष्ठा के साथ और सबके सहयोग और समर्थन के साथ कार्य करेंगे उन्हीं लोगों को जिला व मंडलों में जिम्मेवारियां सौंपी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमीरपुर जिला को पुन प्रदेश स्तर पर नंबर एक संगठन के तौर पर मजबूत किया जाएगा।
Post Views: 201
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/Gold-and-Red-Modern-Happy-New-Year-Instagram-Post_20250108_133200_0000.png)