हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- “विकसित भारत यंग लीडर“ में राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में बीÛ एडÛ प्रथम सत्र की छात्रा ईशा शर्मा ने अपनी जगह बनाकर शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है ईशा ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर तीन राऊंड सफलतापूर्वक पार कर लिए हैं। अब वह चौथे और अंतिम राऊंड में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी।
इस राऊंड में ईशा का ध्यान “विकसित और विरासत“ पर केन्द्रित रहेगा, जहां वह यह बताएंगीं कि कैसे परम्परा और आधुनिकता का संतुलन बनाते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। ईशा की इस उपलब्धि पर राज राजेश्वरी कॉलेज प्रबन्धन कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह, सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान व समस्त स्टॉफ ने अपनी खुशी प्रदर्शित की और ईशा शर्मा को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।