





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11ः30 से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला हमीरपुर के विभिन्न केंद्रों पर होगी।
विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि इस चयन परीक्षा के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र सीबीएसई के वेब लिंक सीबीएसईआईटीएमएस.रोल.जीओवी.इन cbseitms.roll.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहंुच जाएं।


प्राचार्य ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में विपन कुमार मोबाइल नंबर 8219482550, सतेंद्र नाथ झा मोबाइल नंबर 8954039120, माया देवी मोबाइल नंबर 8219844779 और विनोद कुमार मोबाइल नंबर 8219371570 से सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक संपर्क किया जा सकता है।



प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र के अलावा किसी भी अन्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।






















































Total Users : 111612
Total views : 168246