हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में हिंदुस्तान का स्काउट एंड गाइड गाइड के कोमल पद तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया कैंप की 3 दिन की गतिविधियों में स्काउट एंड गाइड्स ने मार्च पास टर्न इन टर्न आउट फ्लैग होस्टिंग फ्लैग लावरिंग टेंट पिचिंग फर्स्ट एड का ज्ञान आदि गतिविधियां सीखी तीसरे दिन कैंप के समापन समारोह मे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड संस्था द्वारा प्रतिभागी सर्टिफिकेट दिए गए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य रवींद्र पुरी ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड संस्था के पदाधिकारीयों का धन्यवाद किया और प्रतिभागी बच्चों को भविष्य में होने वाले गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी संस्था की ओर से कैंप में स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर निरंजन मिन्हास जिला सचिव सुनील कौशल गाइड ट्रेनर पवन वाला और स्काउट ट्रेनर सुरजीत सिंह शामिल रहे।