उचित मूल्य की दुकानों में पहुंची दालें और चीनी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि प्रदेश सरकार की विशेष अनुदानित योजना के तहत दिसंबर माह के मासिक कोटे की दालों और चीनी की सप्लाई जिला हमीरपुर की उचित मूल्य की दुकानों को उपलब्ध करवा दी गई है।

जिला नियंत्रक ने बताया कि सभी उपभोक्ता दिसंबर के मासिक कोटे की दालें और चीनी इस महीने उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं।