अभाविप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 60 यूनिट रक्त किया एकत्रित।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद ठाकुर (समाज सेवी व सेवार्थ NGO अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि राजेंद्र शर्मा जी( उत्तर क्षेत्रीय सह व्यवस्था प्रमुख ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) व विशेष रूप से हमीरपुर जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा जी उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर।

मुख्य अतिथि ने अभाविप के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान, मानव सेवा में सर्वोत्तम दान है, रक्तदान करने हेतु युवाओं को बिना डरे आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर ऐसे ही कार्य समाज हित में करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर होकर ऐसे समाज हित के कार्यक्रमों में अपना सहयोग करना चाहिए।

 

साथ ही मुख्य अतिथि ने युवा दिवस की भी शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद निरंतर समाजिक कार्यों के लिए आगे आ रही है और समाज में सकारात्मक कार्य कर रही है।

 

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अभाविप के जिला संगठन मंत्री ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से लगातार विद्यार्थी हितों में कार्य करने के साथ-साथ समाज हित में भी कार्य कर रही है।

 

विद्यार्थी परिषद सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही है। रक्तदान करने हेतु विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला और शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।