सीटू की विस्तारित बैठक अध्यक्ष प्रताप राणा की अध्यक्षता में हुई संपन्न l

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   सीटू जिला कमेटी की विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष प्रताप राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय ज्योति बसु भवन में संपन्न हुई l बैठक में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने देश व प्रदेश के राजनीतिक हालात पर विस्तार से बात रखी और कहा कि मोदी सरकार देश के राष्ट्रीय व प्राकृतिक संसाधनों को देश चुनिंदा पूंजीपतियों पर लुटा रही है और उनकी तिजोरियों को भरने में लगी हुई है ।

 

 

जनता से भारी भरकम टैक्स बसूला जा रहा है जनता मंहगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार अब देश के मेहनतकश आवाम की आवाज़ को दबाने के मकसद से श्रम कानूनों को समाप्त करके चार श्रम संहिताओं को लागू करने जा रही है जो कि मजदूरों के लिए बंधुआ मजदूरी का फरमान है उन्होंने कहा कि देश की मजदूर जमात इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया l

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार भी मोदी सरकार के आर्थिक एजेंडे पर ही रही है और आए दिन किसी ना किसी विभाग से मजदूरों को निकाला जा रहा है सरकार नयी भर्तियां नहीं कर रही है उल्टे सरकारी पदों को समाप्त करके उनकी जगह पार्ट टाइम् मजदूरों को न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन पर रखा जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है है l

 

न्यूनतम वेतन को लागू करने और न्यूनतम वेतन को मंहगाई से जोड़कर वेतन तय करने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील वर्कर्स के वेतन की बढ़ोतरी जैसी मांगों को लेकर मार्च में विधानसभा पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हमीरपुर जिला के हजारों मजदूर हिस्सा लेंगे साथ ही श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय शिमला पर 20 जनवरी को धरना दिया जाएगा l