स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय तर्कवाड़ी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया साथ ही महाविद्यालय की एन एस एस ऑफिसर अमीता रानी ने स्वामी जी की शिक्षाओं के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस का आरंभ किया।

 

इस अवसर पर प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें राजीव प्रथम प्रियंका द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर शशि कुमार धीमान (उप-कुलपति ,हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी) मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

 

कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अंजली शर्मा ने सत्र 2023-24 की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष रखा उन्होंने वर्ष भर में की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बी एड सत्र 2022- 24 के वार्षिक परिणाम में कृतिका, अनुपमा व अंकित ठाकुर ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया और डी. एल. एड. सत्र 2021-23 में प्रीति शर्मा, रिया ठाकुर और दीपाली ठाकुर ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन किया।

 

 

मुख्य अतिथि महोदय ने प्रशिक्षु अध्यापकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सांस्कृतिक व सार्वभौमिक मूल्यों पर अपने विचार सांझा किए ।साथ ही उन्होंने प्रशिक्षु अध्यापकों को स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया।

 

स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन सी ए. राजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि महोदय ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रशिक्षु अध्यापकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

 

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जनरल आफ एजुकेशनल रिसर्च वॉल्यूम XIII अंक II का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया। वही स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए. राजीव शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

 

अंत में कॉलेज के उप-प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।