चालक ने मौत से पहले, RM पर लगाए संगीन आरोप प्रबंधन ने जांच के दिए “आदेश”

मंडी/हिमाचल :-  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर बस डिपो के एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार ने जान दे दी. घटना के बाद हड़कंप मच गया है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक ने मरने से आखिरी बयान दिया और धर्मपुर डिपो  के रिजनल मैनेजर विनोद कमार डारू पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. परिजनों ने इलाज के दौरान और मौत से पहले चालक संजय का एक वीडियो रिकार्ड किया, जोकि अब वायरल हो गया है. फिलहाल, पुलिस तक मामला पहुंचा है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

आरएम धर्मपुर विनोद कुमार खारिज किए आरोप

जानकारी के अनुसार, 4 महीने पहले रामपुर से एचआरटीसी चालक संजय कुमार ट्रांसफर होकर धर्मपुर डिपो आए थे. इस दौरान कुछ रोज पहले उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और फिर 12 जनवरी को इनकी मौत हो गई. अस्तपताल में इलाज के दौरान बनाए गए वीडियो में संजय ने कहा कि आरएम धर्मपुर विनोद कुमार टारू उन्हें प्रताड़ित कर रहा था।

4 महीनों से सेलरी रोक रखी थी. वीडियो में संजय बता रहा है कि आरएम कहता है कि सस्पेंड कर देगा और बताएगा कि नौकरी कैसे करते हैं. साथ ही कहा कि ड्राइवर की मौत से पहले के इस वीडियो से अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है.