ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास टिप्पर, हमीरपुर ने कबड्डी प्रतियोगिता करवाई। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज हमीरपुर में किया।

प्रतियोगिता में हमीरपुर, टौणीदेवी, भूंपल और भोटा खंड की 13 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें कनिष्ठ वर्ग में चार, वरिष्ठ वर्ग में नौ टीमें शामिल थी। कनिष्ठ वर्ग में हमीरपुर के गौड़ा की टीम विजेता, हीरानगर की टीम उपविजेता और गौड़ा की ही टीम तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, वरिष्ठ वर्ग में भोटा खंड की टीम विजेता, टौणीदेवी खंड की टीम उपविजेता और गौड़ा हमीरपुर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास के सदस्य राजेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलने का आह्वान किया।