


हमीरपुर(भोरंज) /विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर के साथ लगते भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिम्मी , बलोह, कैहरवीं बजडो, कंन्जयाण, टिकर बूलहा व बराडा के साथ लगते अधिकांश गांव में जल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
जल शक्ति विभाग कंन्जयाण में कार्यरत एसडीओ लखनपाल ने कहा कि झनिक्कर से बढैहर चौक
झनिक्कर से बढैहर चौक व अवादेवी से पट्टा तक तक सड़क की मुरमत व चौड़ा करने का काम चला हुआ है। जिस कारण जल शक्ति उप-मंडल कंन्जयाण, मण्डल भोरंज की पेयजल की पाइपो को स्थानांतरित करना अति आवश्यक है।
जिस कारण 19 से 22 जनवरी तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा अतः लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
Post Views: 259


