हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ग्राम पंचायत अमनेड के ग्राम ताल में पहुंचे । बैठक में पहुंचने पर गांव वासियों ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया इस अवसर पर गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर इस बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में गांव वासियों ने सबसे पहली मांग रखी के हमारे पंचायत में स्थित धार्मिक आस्थाओं से जुड़े हुए ताल का जीर्णोद्धार किया जाए। इसके अलावा लोगों ने संपर्क मार्गो और दूसरी समस्याओं का जिक्र किया जिनका समाधान मौके पर ही डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने अधिकारियों के साथ मिलकर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वह खुद भी बचपन से इस धार्मिक स्थल पर लगातार आते रहे हैं और बरसों उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर ताल स्थित मंदिर में खिचड़ी का आनंद लिया है साथ ही उन्होंने कहा कि न केवल उन्होंने खिचड़ी का आनंद लिया है बल्कि आप सब गांव वासियों ने भी उसका आनंद लिया है अब हम सबको मिलकर अपनी इस धार्मिक नगरी के सौंदर्य करण के लिए एक साथ मिलकर आना है और उसे खिचड़ी का कर्ज उतारना है।
उन्होंने कहा कि हम हमीरपुर वास सौभाग्यशाली हैं कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी हमारे हमीरपुर जिला से हैं और उनके आशीर्वाद से यहां स्थित ताल का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जाएगा और इसको एक रमणीक, दर्शनीय स्थल बनाया जाएगा ताकि न केवल जिला हमीरपुर बल्कि आसपास के जिलों से भी यहां पर जो लोग अपनी कुलदेवी माता शीतला के चरणों में हाजिरी लगाने आते हैं वह ज्यादा से ज्यादा यहां पर आए और ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के मौके इस पंचायत में उत्पन्न हो पाए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत साहनवीं के प्रधान चरण दास, ग्राम पंचायत अमनेड के प्रधान पवन कुमार उप प्रधान विनोद मिश्रा, वार्ड सदस्य लतीफ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सब ने एकमत के साथ डॉक्टर वर्मा को आश्वस्त किया कि वह अपनी इस नगरी के सौंदर्य करण के लिए एकजुट होकर प्रयास करेंगे।