
बड़सर(हमीरपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- पुर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 .0 के अंतर्गत बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज कालका माता मंदिर के मैदान मैं किया गया।

जिसमें ज्योली देवीA और कालकाA के बीच फाइनल मैच खेला गया जिससे जयोलि देवी टीम3-1से विजेता रही इसमें मुख्यतिथि के तौर पर माननिय विधायक बडसर इंदरदत्त लखनपाल उपस्थित रहे।

और इस समापन समारोह मैं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा जिला सचिव सोनी गर्ग जिला सोशल मीडिया सह संयोजक यशपाल पटियाल जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित ठाकुर व सुरेंदद्र अगनिहोत्री तिलक राज अनिल ठाकुर उपस्थित रहे।
Post Views: 150
