कुठेडा़ में बितीय साक्षरता ‌शिवर का आयोजन 

कुठेडा़/ हमीरपुर :-   दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा कुठेडा़ हमीरपुर में नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत कुठेडा़ के तहत ग्राम पंचायत कुठेडा़ में बितीय साक्षरता ‌शिवर दिनांक 17/01/2025 को लगाया गया।

जिसमे शाखा प्रबन्धक अंजू बाला व सहयोगी अत्ती देवी ने लोगों को बितीय साक्षरता व बैंक की जमा व ऋण योजनाओं के बारे में बताया और उन्होंने बताया के किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा, योजना प्रधानमंत्री जीवन, ज्योति योजना अटल, पेंशन योजना महिला, समृद्धि योजना ,एवम् अन्य ऋण योजना जमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुठेड़ा़ के प्रधान श्री सतपाल जी सहित अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।