खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में 19 को बिजली बंद

हमीरपुर :-   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 19 जनवरी को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते खुड्डी, भटेड़ कलां, गौतम फार्मेसी कालेज तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।