हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर के के दोनों नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल जो कि बीझड़ दतवाल से मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं और संजीव शर्मा जो कि बड़सर के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए है। दोनों मंडल अध्यक्षों ने बड़सर विधानसभा के विधायक इंद्रदत लखनपाल सहित अपने समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ता सहित पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा से वरिष्ठ नेता प्रोफेसर धूमल का लिया आशीर्वाद ।
प्रोफेसर ने दोनों मंडल अध्यक्षों सहित बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल को दी शुभकामनाएं।
धूमल ने कहा कि बड़सर में अच्छे तालमेल के साथ संगठन में अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसमें एक युवा और एक अनुभवी अध्यक्ष की नियुक्ति कर संगठन में सही तालमेल बिठाया है इसके लिए उन्होंने इंद्रदत लखनपाल को भी शुभकामनाएं दी। धूमल ने कहा आगे भी सभी मिलजुल कर बड़सर विधानसभा में भाजपा को और मजबूत करें जिसमें सबका साथ सबका विश्वाश और सबका प्रयाश जो भाजपा का मूल मंत्र हे उसके साथ कार्य करें
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर जिला परिषद मांगा रवि कांगो संजीव कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे