हमीरपुर में पार्कों का सौंदर्यकरण एवं अधूरे कार्य को जल्द किया जाएगा पूरा : मनोज मिन्हास

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  नगर निगम हमीरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देव नगर में गेवा सेट के घर के सामने वर्षा शालिका व हिमुडा स्टोर कैंची मोड पर दोनों पार्कों का सौंदर्यकरण और आर्नामेंटल्स पोल लगा कर सुन्दर लाइट्स लगवाने के कार्य ब साथ में बेंच और बच्चों के लिए झूले भी लगाएं जाएंगे।

 

जल्द ही अधूरे सभी वार्डों के कार्य भी पूरे किए जाएंगे जो हमारे कार्यकाल में निगम की अधिसूचना जारी होने से पहले टेंडर हुए हैं।