एन.एस.यू.आई कांगड़ा में नीरज राणा ने संभाली उपाध्यक्ष की कमान

ज्वालामुखी(कांगड़ा)/विवेकानंद वशिष्ठ :-   ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत तहसील खुंडिया के पिछड़ी पंचायत पिहड़ी के( नलोटी )गांव से नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कांगड़ा नीरज राणा ने आज संभाली जिले की कमान ।

संजय रत्न के आशीर्वाद से मिली नीरज राणा को जिला उपाध्यक्ष की कमान 

 

नीरज राणा एक गैर राजनीतिक परिवार से निकलकर आज इस जगह पर पहुंचे हैं नीरज के पिता रमेश चंद जो कि एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नीरज का कहना है कि आज इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बड़ी चुनौतियां का सामना करना पड़ा है और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे , विधायक संजय रत्न को नीरज ने अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए कहा कि विधायक ने उन पर तीसरी बार अपना विश्वास जताकर आज जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कांगड़ा की कमान सौंपी है ।

इससे पहले नीरज राणा पूर्व एनएसयूआई प्रभारी ज्वालामुखी व विधानसभा क्षेत्र संयोजक कार्यरत रहे हैं । नीरज राणा का कहना है अगर आप संघठन में सच्ची निष्ठा और लगन से कार्य करेंगे तो एक न एक दिन संघठन आपको जरूर उस मुकाम तक पहुंचेगा ।

 

 

राणा चुनावों में भी अपने एनएसयूआई साथियों व युवा कांग्रेस साथियों के साथ पूरी मेहनत के साथ कार्य करते नजर आते हैं फिर चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा । नीरज राणा ने कहा कि आज ये कमान जो मिली है ये विधायक जी के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।

 

 

उन्होंने इसके लिए ज्वालमुखी विधायक संजय रत्न, अधिवक्ता सर्वेश रत्न, एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा जी , प्रदेशाध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी , प्रदेश महासचिव निखिल जमवाल व जिलाध्यक्ष कपिल कुमार तथा उन्होंने खासकर अपने पिता जो कि उन्हें हर समय अपना पूरा आशीर्वाद , साथ ,प्यार देते हैं,प्रदेश एनएसयूआई ज्वालामुखी एनएसयूआई,कांगड़ा एनएसयूआई और बुजुर्गों , युवा साथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है। अंत में नीरज ने कहा ये जीवन सदैव छात्र हित के लिए समर्पित रहेगा और जिस तरह पहले उन्होंने छात्रों की आवाज को बुलंद किया है ठीक उसी तरह हमेशा करेंगे ।तथा विधायक संजय रत्न के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने एनएसयूआई साथियों के साथ खड़े रहेंगे ।