भूतपूर्व सैनिक वीर नर्स और सैनिक आश्रित परिवारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से की मुलाकात

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भूतपूर्व सैनिक का एक प्रतिनिधित्व मंडल आज समीरपुर  में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मिला। भूतपूर्व सैनिकों ने धूमल जी के समक्ष भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक मांग पत्र लिखा जिसमें उन्होंने एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ सेंटर जो कि आवाहदेवी  या उसके आस पास खोलने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि आवाहदेवी के नजदीकी 27 पंचायतों ने इसके ऊपर लिखित प्रस्ताव भी दिया है बहुत सारे ऐसे गांव या नगर हैं जहां से बहुत सारे पूर्व सैनिक, वीर नर्स और सैनिक पूर्व सैनिकों के आश्रित परिवार हैं जिनको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर काफी तकलीफ उठानी पड़ती है।
उस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से आग्रह किया कि वह हमारी इस मांग को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाएं और इलाके में एक एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ सेंटर खोला जाए।
प्रोफेसर धूमल ने उन सब की बात को गंभीरता से सुना और उन्होंने उनको आश्वासन दिया कि वह इस विषय को सरकार के रक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे वह हर संभव कोशिश करेंगे कि उनकी इस मांग को अमली जामा पहनाया जाए।