शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश मंत्री नैंसी अटल जी ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पर युवती की किडनैपिंग और छेड़छाड़ के कथित आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि युवती शिक्षण संस्थान में बतौर ट्रैनी टीचर के तौर पर कुछ समय से सेवाएं दे रही थी।
आरोपी निदेशक पर की जाए सख्त कार्यवाही – नैंसी अटल
घटना गत शुक्रवार की बताई जा रही है। शुक्रवार को संस्थान का डायरेक्टर युवती को स्कूल ले जाने की बजाय अपनी गाड़ी में शहर से बाहर ले गया। आरोप है कि इस दौरान डायरेक्टर ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही उसे सिगरेट और शराब पीने के लिए उकसाने की भी कोशिश की।
आरोपी निदेशक की गलत मंशा को भांपते हुए युवती ने अपने विवेक से काम लिया और किसी तरह से अपने साथियों को फोन किया और इस बात की जानकारी दी। इसके बाद युवती ने किसी तरह अपनी लाज बचाई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत महिला पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी उस आरोपी निदेशक को हिरासत में नहीं लिया गया है। यह पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।
प्रदेश मंत्री नैंसी अटल जी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इसे भक्षक निदेशक के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा उग्र आंदोलन करेगी। जिसका खामियाजा प्रशासन को स्वयं भुगतना पड़ेगा।