हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ नव कार्यकारिणी गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिनंदन ठाकुर (टोनी) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में जिला अध्यक्ष शिवांशु राणा, पूर्व इकाई अध्यक्ष, आदर्श गौतम पूर्व इकाई उपाध्यक्ष, अख्तर खान भी मौजूद रहे!समारोह में छात्र समुदाय की एकजुटता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
नव कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
इकाई अध्यक्ष मनीष कुमार,इकाई उपाध्यक्ष विश्व और निखिल,महासचिव निखिल और अक्षय,सचिव निकिता, निलक्ष, संजीव, दिव्यांशु, अंशुल, राहुल, अर्पित, प्रियांशु, दीक्षांत, कविता और शिवानी,संस्कृति प्रभारी पूजा,खेल प्रभारी साहिल,मीडिया प्रभारी यश
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व कौशल में भी निपुण होना चाहिए। उन्होंने नव कार्यकारिणी से आशा व्यक्त की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।