सांसद खेल महाकुंभ सुजानपुर वॉलीबॉल में यूथ क्लब जंगल विजेता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  माननीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे खेल महाकुम्भ की वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन राम धाम बगहेडा में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व में रही बी डी सी की अध्यक्षा अंजना ठाकुर उपस्थित रही।

इसमें प्रथम पुरस्कार यूथ क्लब जंगल, द्वितीय पुरस्कार टीम जाखू एवं तृतीय पुरस्कार मझोग सुल्तानी ने जीता। फाइनल रोमांचक मुकाबले में यूथ क्लब जंगल ने जाखू को 23-25,25-21,25-20,25-18 से हराया और खेल महाकुम्भ विजेता का खिताब अपने नाम किया।

 

खेल महाकुंभ संस्करण 3 वॉलीवाल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री जगन कटोच, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम राणा , महामंत्री ऐश्वर्या राठौर एवं युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज भटेरिया, ऐशले वर्मा , रमन धीमान एवं और भी गणमान्य उपस्थित रहे। साथ ही साथ शुभम राणा ने बताया कि 23 जनवरी से खेल महाकुम्भ की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुजानपुर मैदान से किया जाएगा। वॉलीबॉल में करीब सुजानपुर विधानसभा की करीब 40 टीमों ने भाग लिया।