
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक हमीरपुर में इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डी पी एस स्कूल अवाहदेवी और ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से आठवीं के बच्चों के लिए थी।

प्रतियोगिता से ही पता चलता है कि हमारा स्तर कितना है। प्रतियोगिता से ही पता चलता है कि अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें और कितना श्रम करना पड़ेगा । किसी प्रतियोगिता को जीतने पर बच्चों का मनोबल बढ़ता है ,जिससे उनको कुछ नया और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है । प्रथम वर्ग में कक्षा तीसरी से पांचवी के छात्र सम्मिलित थे और दूसरे वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं के छात्र सम्मिलित थे।

प्रथम वर्ग में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के विक्रमादित्य और अंतरिक्षा प्रथम और आरवी, अमायरा द्वितीय स्थान पर रही। डी पी एस स्कूल के छात्र आर्यवीर ठाकुर व अर्षित तृतीय स्थान पर रहे।
दूसरे वर्ग में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के इशांत, चिराग प्रथम और अवनी, आयुष राणा द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर डी पी एस स्कूल की छात्राएं अंशिका व अक्षिता रही।
ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने विजेता छात्रों को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया । सीए पूजा मिन्हास जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है।
ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में ज्ञान की क्षमता बढ़ती है। ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना है।यदि आप किसी प्रतियोगिता में हार भी जाएं तो भी आप उस हार में की गई गलतियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े न कि निराश होकर बैठ जाए।
