
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में श्रमिक कल्याण बोर्ड के कैम्प में हिमाचल भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर को ज्ञापन सौंपा l

यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से मजदूरों के सालों से लंबित छात्रवृति, शादी और अन्य लाभ तुरंत जारी करने की मांग की साथ ही हमीरपुर श्रमिक कल्याण कल्याण बोर्ड के कार्यालय में स्टाफ की भारी कमी के चलते मजदूरों को हो रही भारी परेशानी से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त करने की l

हमीरपुर में 80 हजार के करीब मजदूर पंजीकृत हैं l परंतु अब कई कई बार फार्म भरने के बाद भी लाभ नहीं आ रहे जिससे मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई कई चक्कर हमीरपुर कार्यालय में लगाने के बाद भी मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिल रहे हैं l हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने कहा कि मजदूरों के लाभ तुरंत जारी किए जाएं हमीरपुर कार्यालय में अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया जाए l
मजदूरों के पंजीकरण व नवीनीकरण को सरल बनाया जाए lआज के प्रतिनिधिमंडल में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार ,रंजन शर्मा, संतोष कुमार कमल , रेखा, कमल, रीना ,कांता, मोनिका शर्मा, माया देवी, सुषमा देवी आदि शामिल हुए l यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है
कि अगर एक माह के अंदर मजदूरों के लंबित लाभ जैसे छात्रवृत्ति, शादी व अन्य जारी नहीं किए तो श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालय का अनिच्छित समय के लिए घेराव किया जायेगा जिसके लिए श्रमिक कल्याण बोर्ड की कार्यशैली जिम्मेदार होगी l
