सुजानपुर सरकारी अस्पताल में हुआ नई एक्स-रे मशीन का प्रावधान: कैप्टन रणजीत सिंह राणा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  Xray मशीन खराब की सूचना मिलते ही विधायक ने किए सुजानपुर अस्पताल का दौरा और जल्द मशीन ठीक करबाने के दिए निर्देश। विधायक ने कहा कि जो जो कमियाँ विधानसभा क्षेत्र के मेरे परिवार क़ो आती हैं उनका मैं खुद निरीक्षण कर समाधान करता हूँ।

विधायक का कार्य हैं सेवा करना ना कि आराम करना। विधायक ने कहा SM क़ो निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द मशीन ठीक होकर जनता के सेवा में समर्पित होगी। विधायक के साथ BMO सुजानपुर फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।