


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भूखे पेट सोने वाले घरों में चूल्हे जलने लगे हैं, बंजर जमीनों से हीरे निकलने लगे हैं, समृद्धि की ओर उन्मुख हो रहा मेरा देश-प्रदेश, आज हर तरफ शिक्षा के मंदीर खुलने लगे हैं। इस स्लोगन के साथ हमीरपुर मैडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने ‘उदिशा पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में किया अभिभाषण की शुरुआत की जोकि इस समारोह में मुख्य मेहमान थे। इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसीपल मोहन सिंह डोगरा विशेषातिथि के तौर पर शामिल हुए।

‘उदिशा पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह



डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में शिक्षा व्यवस्था के उत्थान को सराहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शिक्षा के व्यवस्था परिवर्तन को सकरात्मक बताया।



डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने इंटरनेट का सदुपयोग पर अपने विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। यह जानकारी और संचार का एक अनमोल साधन है, जो हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। लेकिन इसका सही और सदुपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ डोगरा ने कहा नशे की लत एक गंभीर समस्या है जो हमारे समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रही है। इससे हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। शराब, तंबाकू, और ड्रग्स जैसी नशीली वस्तुओं का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। ये पदार्थ हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कई गंभीर बीमारियां, जैसे कि कैंसर, हृदय रोग, और मानसिक विकार उत्पन्न हो सकती हैं।


प्रिंसिपल गुडी देवी, एसएमसी प्रधान प्रषोत्तम चंद, विजय, उदिशा के संस्थापक सुरिंदर कुमार ने डॉ. सुरिंदर सिंह डोगरा का आभार व्यक्त किया और डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने अपनी नेक कमाई से बच्चों के सांस्कतिक मूल्य और विरासत के लिए 5100 रुपए धनराशि दी।
इस मौके पर ज्योति देवी, सुषमा देवी, गीता, ज्योति, सरयू पाटिल, अंजलि कुमार, अंशु ठाकुर, मनीषा, कोमल कुमारी, रोहित और अभिषेक शर्मा उपस्थिति थे।


