


सुजानपुर(हमीरपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- खेल महाकुम्भ के शुवारंभ अवसर पर सुमन गुप्ता , महामंत्री जगन कटोच, प्रोफेसर विक्रम राणा भाजयुमो सुजानपुर अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री रिशु राठौर, विपन कुमार, हिमांशु शर्मा, सूरज ठाकुर, ऐशले ठाकुर उपस्थित रहे। पहला मैच दई दा नॉन और hdfc सुजानपुर बीच खेला गया जिसमें सपाहल टीम विजेता रही।

दूसरा मैच कलांजरी देवी और पनोह पंचायत के बीच खेला गया। तीसरा GSSS सुजानपुर और करोट वारियर्स के बीच खेला गया| चौथा मैच करसोह और डोली युवक मण्डल के बीच खेला गया | बिजेता रही कलांजरी देवी टीम | और लोग सुजानपुर और कॉलेज के बच्चे और बुजुर्ग इन लगे खेल महाकुम्भ के मैच का खूब आंनद उठा रे है |



Post Views: 215


