स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय, में गणतंत्र दिवस पर निकाली गई रैली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय, तर्कवाड़ी में एन एस एस यूनिट द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बढ़ाया। रैली में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर बल दिया।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी हमीरपुर के अध्यक्ष सी ए राजीव शर्मा ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और उसके लिए काम करना चाहिए।” इस अवसर पर कॉलेज का प्राध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा।