
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और ग्राम सुधार सभा चमनेड की ओर से बाबा बिल्केश्वर महादेव की नगरी चमनेड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सेना मेडल कैप्टन कलेशर शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई हमीरपुर के अध्यक्ष मेजर रमेश चंद वर्मा ने की।

जबकि विधायक सदर आशीष शर्मा और समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने बिशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान से हुई। समारोह में इलाके व परिषद के करीब पांच सौ पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को विधायक आशीष शर्मा व प्रकाश चंद शर्मा की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद व मंदिर कमेटी ने भी उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज का दिन उन्हें पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के बीच व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ और सभी का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। आप सभी पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों की सेवा से ही आज देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
आप सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी जवानी के महत्वपूर्ण दिन देश सेवा और सरहदों पर बिताए हैं। इस बदौलत आज हमारा देश सुरक्षित है और हम सब यहां चैन की नींद सो रहे हैं। सरहदों पर कार्यरत सैनिकों की बदौलत ही हम यहाँ सुरक्षित हैं।
हमें गर्व है कि हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीर भूमि भी है और हम इस वीर भूमि के निवासी हैं। 21 परमवीर चक्र में से चार परमवीर चक्र अकेले हिमाचल के शूरवीरों को मिले हैं। सेवानिवृत होने के बाद भी पूर्व सैनिक अपने कर्तव्य को नहीं भूलता है और किसी ना किसी माध्यम से अपने समाज और देश के उत्थान के लिए लगा रहता है।
अपने गांव व समाज के उत्थान के लिए पूर्व सैनिकों का योगदान हमेशा अमूल्य रहता है। उन्होंने कहा कि जिन वीर नारियों ने अपने सुहाग देश सेवा में बलिदान दिए हैं उनके चरणों में भी कोटि-कोटि नमन करता हूं। सभी कार्यरत सैनिकों को के जज्बे को सलाम करता हूं। सभी को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
वही विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद शर्मा ने कारगिल युद्ध में हमारे देश के वीर जवानों के योगदान पर अपना संबोधन दिया व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष मेजर रमेश वर्मा ने परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी सभी के समक्ष रखी।
मुख्य अतिथि कलेश्वर शर्मा ने अपने सेवा कल का अनुभव सभी के साथ साझा किया व सभी वीर जवानों के बलिदान को याद किया। मंदिर कमेटी के मुख्य सलाहकार दुर्गादास शर्मा ने मंदिर के कार्यक्रमों व गणतंत्र दिवस पर अपना संबोधन दिया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेश बबली, सचिव अनिल शर्मा, विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति जार सहित पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी व सदस्य, मंदिर कमेटी के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में ज्ञान शील स्कूल घुमारी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
