
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर गांव उबक ग्राम पंचायत कुठेडा का अजय कुमार ठाकुर अचानक बीमारी के कारण चंडीगढ़ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस जवान अजय कुमार ठाकुर का संदोल जंगल कुठेडा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अजय कुमार ठाकुर उनके बड़े भाई के बेटे ने मुखाग्नि दी इस अवसर जंगलबैरी पुलिस बटालियन के एएसपी,अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ! जंगलबैरी पुलिस बटालियन टुकड़ी ने हवा में फायर कर कांस्टेबल अजय कुमार ठाकुर को सलामी दी यहां पुलिस एएसपी अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद पुलिस जवानों की टुकड़ी ने मृतक जवान अजय कुमार ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ! अजय कुमार ठाकुर के बड़े भाई के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी ! जंगलबैरी पुलिस बटालियन ने श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।
इससे पहले अजय कुमार ठाकुर की पार्थिव देह पैतृक गांव उबक पहुंचने पर हर किसी की आंख नम हो गई ! परिजनों सहित रिश्तेदारों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया ! माता-पिता, भाई, पत्नी और बच्चों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
इस दौरान सभी उन्हें ढांढ़स बंधाते हुए नजर आए ! अजय कुमार ठाकुर की अर्थी को पैतृक श्मशान घाट तक पहुंचाया गया ! पुलिस कर्मचारियों समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से अजय कुमार ठाकुर को विदाई दी !
