सोलन के नालागढ़ में संपन्न हुई विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी बैठक – अ•भा•वि•प•

नालागढ़ /सोलन :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2025 की प्रांत कार्यकारिणी बैठक संगठनात्मक जिला नालागढ़ सोलन में संपन्न हुई प्रांत मंत्री नैंसी अटल जी ने बयान जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक साल में 2 बार होती है ऐसे ही इस बैठक में विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के लगभग 68 छात्र, 21 छात्राएं, 30 प्राध्यापक एवं 2 अन्य कुल 121 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य एवं वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर हुए दो प्रस्ताव पारित – नैंसी अटल

 

इस बैठक में विद्यार्थि परिषद द्वारा पिछले 1 साल में अभी तक हुए कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की समीक्षा हुई और आने वाले 1 साल तक होने वाले कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की योजना भी की गई।

प्रदेश भर में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की हुई योजना – नैंसी अटल

विद्यार्थी संगठन होने के नाते शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे ध्यान में आय – प्रदेश के अंदर प्रदेश विश्वविद्यालय में अभी तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति प्रदेश सरकार नहीं करवा पा रही है, परीक्षा परिणाम में अनेकों अनियमितताएं निरंतर सामने आ रही है ,प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव काफी लंबे समय से बंद है इस ओर भी कोई ध्यान सरकार का नहीं है,प्रदेश के अंदर आज भी ऐसे शिक्षण संस्थान है जो आज भी मूल भूत सुविधाओं ओर अपने भवन निर्माण के लिए झुझ रहे है।

इन सभी मुद्दों को लेकर इस बैठक में विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की पूरी रूप रेखा तैयार की है जिसमे प्रत्येक इकाई में धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और उसके उपरांत विद्यार्थी परिषद सांकेतिक भूख हड़ताल के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करेगी और ज़िला स्तर पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किये जाएँगे।

इस बैठक में विद्यार्थी परिषद द्वारा 2 प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 1 में हिमाचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य एवं प्रस्ताव क्रमांक 2 में हिमाचल प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पारित हुआ।