
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में 28 जनवरी 2025 को एनएसएस इकाई के सात दिवसीय स्पेशल कैंप का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी हमीरपुर के अध्यक्ष सी ए राजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
साथ ही रंजना शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत रोहीं और प्रदीप कुमार उप प्राचार्य स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एनएसएस इकाई द्वारा यह कैम्प 28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक लगाया जा रहा है। 28 जनवरी 2025 को एनएसएस यूनिट द्वारा प्रयास संस्था के साथ मिलकर हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 82 स्वयं सेवियो व और 16 कम्युनिटी मेंबर्स का कैंप के दौरान हेल्थ चेकअप किया गया।
जिसमें इनका एच बी लेवल ,ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया गया।एनएसएस स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे पांच दिवसीय योग कार्यशाला, सड़क सुरक्षा नियम पर रैली, रक्तदान शिविर, संविधान के प्रावधान पर नुक्कड़ नाटक, और पौधारोपण, वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र भ्रमण इत्यादि में अपनी सेवाएं देंगे।
इस कैंप में एनएसएस के 82 स्वयंसेवी अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर स्वयंसेवी प्रेरणा ने एनएसएस यूनिट के द्वारा वर्ष 2024 में की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने एनएसएस के उद्देश्य व महत्व के प्रति एनएसएस स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। अंत में एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीमती अमिता रानी ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया।
Post Views: 315
