अनुराग ठाकुर एक ऐसा हीरा जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर बनाई है पहचान – उषा बिरला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ 3 के संस्करण के तहत हमीरपुर विधानसभा में हो रहे क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि उषा बिरला ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्थान में हमीरपुर विधानसभा से क्रिकेट में 27 टीम में भाग ले रही हैं तो यह आदमी अनुराग ठाकुर की एक दूरदर्शी सोच है के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने और उनके मानसिक संतुलन और शारीरिक संतुलन को फिट रखने का एक प्रयास है।

सांसद खेल महाकुंभ के जरिए अनुराग ठाकुर तराश रहे ग्रामीण स्तर से खिलाड़ी

उषा बिरला ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ का जो प्रथम संस्करण था वह सन 2018 से शुरू किया गया था जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 1400 टीमों ने पांच खेलों में भाग लिया था। और उसमें लगभग 20 लाख तक की राशि के इनाम उस दौरान उन खिलाड़ियों को बांटे गए थे।

उषा बिल्ला ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ भाग 1 इतना प्रचलित हुआ उसके बाद सन 2022-23 में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा भाग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में फिर से शुरू हुआ उसे दौरान 2300 टीमों में इसमें भाग लिया था और उसे समय महिला खिलाड़ियों को भी सांसद खेल महाकुंभ भाग 2 में खेलने का मौका मिला था इसमें 50 लाख तक की राशि खिलाड़ियों को वितरित की गई थी।

 

उषा बिरला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सांसद खेल महाकुंभ की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने देश के अन्य सांसदों को भी सांसद खेल महाकुंभ करवाने का आह्वान किया था और इस तरह देश के अन्य राज्यों में सांसदों ने अनुराग जी के इस अनूठी पहल के बाद उनके मार्गदर्शन से सांसद खेल महाकुंभ अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया।

 

अनुराग ठाकुर हमेशा युवाओं के लिए सोचते हैं और उनके भविष्य के बारे में सोचते हैं उन्होंने संसद खेल महाकुंभ के अलावा भी महिलाओं के लिए एक अनूठी पहल महिला पहाड़ी संगीत एक से श्रेष्ठ भारत के तहत गरीब बच्चों को मुफ्त ट्यूशन सांसद भारत दर्शन से मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा से जो बुजुर्ग और कुछ लोग जो अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते उनके घर द्वार तक मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पहुंच कर लाखों लोगों को इसका लाभ पहुंचाया।

 

उषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर एक ऐसा हीरा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में संसद के तौर पर हमें मिले हैं जो अपनी चमक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेर रहे हैं। उषा बिरला ने युवा मोर्चा के और आयोजन समिति को भी इस अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी है उन्होंने दीक्षित गौतम और उनकी पूरी टीम को बड़ी मेहनत से करवाने के लिए भी उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम बधाई की पात्र है।

 

उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे की और जा रहे हैं वह खेलों के जरिए इन सब चीजों से दूर रहे और वह शारीरिक और मानसिक तौर से फिट रहे और जो अनुराग ठाकुर जी का प्रयास है और उनका जो सपना है उन सपनों को यह युवा सरकार करें।

 

उषा बिरला ने कल एक कांग्रेस के नेता जो सांसद खेल महाकुंभ के ऊपर बयान बाजी कर रहे थे उनको कहा है कि संसद खेल महाकुंभ से इतने प्रभावित हो गए हैं कि उन्होंने अपने प्रेस में दिए बयान में 5 से 6 बार सांसद खेल महाकुंभ सांसद खेल महाकुंभ शब्द का प्रयोग किया जबकि उनको पता है सांसद खेल महाकुंभ देश भर में इतना प्रचलित है कि इसके जरिए वह अपनी राजनीति चमका सकते हैं उषा बिरला ने कांग्रेस के नेताओं को भी यह सिख दी है कि अनुराग ठाकुर की इस तरह की सोच के लिए उनको राजनीति से हटकर उनकी तारीफ करनी चाहिए और उनका अनुसरण कर कर इस तरह के आयोजन करने चाहिए ताकि हम आने वाले पीढ़ी को खेलों के जरिए नशे से दूर रख सके।

 

उषा बिरला ने यहभी कहा कि कल बिलासपुर में हुए क्रिकेट सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर खुद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल जी ने इसका शुभारंभ किया आईपीएल का चेयरमैन होना बहुत बड़ी बात है और यह हम सब के लिए गौरव की बात हे के हमारे हमीरपुर के अरुण धूमल जी यहां से है के के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि आईपीएल एक ऐसी लीग है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उसका चेयरमैन हमारे इन सांसद खेल महाकुंभ ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए खड़े हुए उनका हौसला अफजाई की और उनके मनोबल को और सुदृढ़ किया बच्चे भी उनसे काफी प्रभावित हुए और साथ ही उन्होंने उसे कांग्रेस के नेता को एक चीज और बताएं कि जो बच्चा शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम है वह पढ़ाई में भी हमेश अबल आता है।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने जीती हुई टीम को शुभकामनाएं दी और उन्होंने हारने वाली टीम को भी शुभकामनाएं दी उन्होंने हारने वाली टीम को कहा कि वह और मेहनत करें।
आज 3 मुकाबले खेले गए संसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन कुल मिलाकर पहला मैच हमीरपुर पब्लिक स्कूल बनाम जीएम होली हार्ट के बीच हुआ जिसमें जीएम होली हार्ट विजेता रहा, दूसरा मैच पीओ 11 बनाम भाजयुमो हुआ जिसमें पीओ 11 विजेता रहा