
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ओजोन इको क्लब के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। हालांकि विद्यालय में नियमित रूप से सफाई होती है। ओजोन इको क्लब की अध्यक्ष सोनिका शर्मा ने सफाई अभियान से विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के महत्त्व के बारे में बताया।

उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस सफाई अभियान में सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है।

Post Views: 195
